सेवानिवृत्ति पर लोनिवि कर्मी कापड़ी को विदाई दी

लंबी सेवा के बाद हुए रिटायर
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड चंपावत के मेट धर्मानंद कापड़ी लंबी सेवा के बार सेवानिवृत्त हो गए। रिटायरमेंट पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। प्रांतीय खंड कार्यालय में अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र पलड़िया की अध्यक्षता में हुए विदाई समारोह में वक्ताओं ने सेवानिवृत्ति कर्मचारी के दीर्घ जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त कर्मी कापड़ी ने सभी अधिकारियों और साथी कर्मियों का मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया।
इस मौके पर सहायक अभियंता पंकज राय, मनोज बिष्ट, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीएम कापड़ी, चंद्राबल्लभ जोशी, बलदेव कापड़ी, कमलाकांत, आजाद चंद्र बिनवाल, हरीश बिनवाल, टीकाराम कापड़ी, उमेश भट्ट सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!