


नामी लेखक और पत्रकार प्रो. एसएस डोगरा ने दिए विद्यार्थियों को दिए कामयाबी के मंत्र
राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ‘विद्यार्थी जीवन को कैसे बेहतर बनाएं’ विषय पर एक दिनी कार्यशाला
छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई
देवभूमि टुडे
चंपावत। नामी लेखक और पत्रकार प्रोफेसर एसएस डोगरा ने कहा कि अच्छा और सफल इंसान बनने के लिए छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण, एकाग्रता के साथ मेहनत और अनुशासित दिनचर्या जरूरी है। चंपावत के नजदीक फूंगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुई एक दिनी कार्यशाला में उन्होंने ‘विद्यार्थी जीवन को कैसे बेहतर बनाएं’ विषय पर मार्गदर्शन किया। कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के सुझावों पर अमल करते हुए किसी ना किसी खेल को भी जीवन का हिस्सा बनाएं।
उन्होंने स्वरचित प्रेरक कविता -सपनों की उड़ान- सुनाते हुए समय और ऊर्जा का सही उपयोग कर लक्ष्यों को प्राप्त करने पर जोर दिया। कार्यशाला में कई विद्यार्थियों ने रचनात्मक अभिव्यक्ति की। Media Can Do Wonder In Student’s Life सहित 6 पुस्तकों के लेखक और नामचीन पत्रकार प्रो. डोगरा ने सभी विद्यार्थियों को कार्यशाला के अंत में एक शपथ दिलाई। ‘मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा, मैं अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने माता-पिता के लिए, अपने शिक्षकों के लिए, अपने आसपास के समाज के लिए और अपने देश के लिए जिम्मेदार रहूंगा।’ इस शपथ का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल अपने व्यक्तिगत विकास, बल्कि समाज, राज्य और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। कार्यशाला में 81 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली से आए प्रो. डोगरा ने विद्यालय की शिक्षिका बबीता सिंह को अपनी चौथी पुस्तक ‘वाओ’ भेंट की। इस अवसर पर के शिक्षक निर्मल पांडे, हेम पांडे, लीला बिष्ट के अलावा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं कांडा विलेज वैली के संस्थापक मदन सिंह मौजूद थे।




