श्रद्धालुओं के लिए सुविधा बरकरार रखने का DM से किया आग्रह, 26 मार्च से शुरू सरकारी मेले का 15 जून को हो रहा है समापन, अब तक 30 लाख से श्रद्धालु कर चुके हैं देवी दर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले को पहचान दिलाने वाले मां पूर्णागिरि धाम के मेला संपन्न होने में महज 3 दिन बाकी है। 26 मार्च से शुरू सरकारी मेले का 15 जून को समापन होगा। मेले के समापन का काउंटडाउन तो शुरू हो गया है लेकिन धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु अब भी हजारों की संख्या में उमड़ रहे हैं। इसे देखते हुए मां पूर्णागिरि मंदिर समिति ने मेले में जरूरी व्यवस्थाओं को कम से कम एक सप्ताह बढ़ाने का आग्रह किया है। मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने 12 जून को जिलाधिकारी को पत्र भेज सरकारी मेला अवधि एक सप्ताह बढ़ाने का आग्रह किया है। उनकी दलील है कि इन दिनों बड़ी तादात में श्रद्धालु देवी के दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं। मेला संपन्न होने के बाद ककरालीगेट से भैरव मंदिर तक मिलने वाली बिजली सुविधा हटा ली जाएगी। जिस कारण श्रद्धालुओं को रात के वक्त अंधेरे में आवाजाही करने को मजबूर होना होगा। इसी तरह पेयजल, स्वास्थ्य और पुलिस व्यवस्था को भी एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। मेला आयोजक संस्था जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और मेलाधिकारी भगवत पाटनी का कहना है कि मेलावधि बढ़ाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए जरूरी उपाय किए जाएंगे। 26 मार्च से शुरू सरकारी मेलावधि में अब तक 30 लाख से श्रद्धालु देवी दर्शन कर चुके हैं।