

धाम क्षेत्र के भ्रमण पर आए संतों का आग्रह
शिशुओं को अकाल मौत से बचाता है गोरखनाथ मंदिर
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। नाथ संप्रदाय के प्रमुख धाम गुरु गोरखनाथ दरबार में धर्मशाला और पुनर्निर्माण जरूरी है। ये बात धाम क्षेत्र के भ्रमण पर आए संतों ने कही। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के कार्यालय में आए संतों ने कहा कि गोरखनाथ दरबार हिंदू समाज का बेहद महत्वपूर्ण धाम है, ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाना भी जरूरी है।
मंदिर परिसर में धर्मशाला, कथा भागवत शिव पुराण आदि कीर्तन भजन, दूरदराज से आने वाले साधु संतों के लिए रहने वह भंडार की व्यवस्था के अलावा मंच-हरम वाले रास्ते में सोलर लाइट का आग्रह भी किया। भ्रमण में योगी रामनाथ, योगी गुलजाई नाथ, योगी देवनाथ, योगी साही नाथ, योगी लक्ष्मण नाथ साथ थे। मान्यता है कि गुरु गोरखनाथ मंदिर शिशुओं को अकाल मौत से बचाता है।


