
दिवाली की आतिशबाजी के दौरान टनकपुर में हुई घटना
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। प्रकाश पर्व दीपावली के दौरान टनकपुर में एक युवक की आंखों का प्रकाश जाते-जाते बचा। अलबत्ता आतिशबाजी करते वक्त युवक की आंख झुलस गई। टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर की देर शाम टनकपुर के पास मनिहारगोठ गांव का समीर हुसैन (20) पुत्र स्वर्गीय सादिक हुसैन अपने घर के नजदीक दिवाली के पटाखे जला रहा था। इस बीच अचानक एक पटाखा फटा और उसकी आंख पर जा लगा। इससे आंख बुरी तरह झुलस गई। आननफानन में युवक को टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उप जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि पटाखा फटने से उसकी आंख में गंभीर चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद समीर हुसैन को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


