गोल्ज्यू मूल मंदिर और जन कल्याण समिति ने डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
चंपावत जीआईसी चौक से बस स्टेशन तक निकाली गई जन आक्रोश यात्रा
बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू परिवारों की मदद करने की लगाई गुहार
देवभूमि टुडे
चंपावत। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर नागरिकों में हरा गुस्सा है। नाराजगी जताने के लिए 3 दिसंबर को इंसाफ के दरबार गोल्ज्यू मंदिर और जन कल्याण समिति ने जनाक्रोश यात्रा निकाली।
जीआईसी चौक से बस स्टेशन तक निकली जनाक्रोश यात्रा में लोगों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू परिवारों की मदद करने की गुहार लगाई। यात्रा के बाद समिति के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज मामले में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की। कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है। भारत सरकार को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से मामले मे हस्तक्षेप कर वहां के पीड़ित परिवारों की सुरक्षा में मदद करनी चाहिए। दंगाइयों को हिंदुओं का कत्लेआम रोकने की चेतावनी देनी चाहिए और जरूरत पड़े, तो प्रभावी हस्तक्षेप भी किया जाए। समिति के संरक्षक हरीश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में निकाली गई जनाक्रोश यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता व गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, चंपावत के पूर्व ब्लाँक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सुरेश तिवारी, कैलाश अधिकारी, अंबादत्त फुलारा, मोहित पांडेय, प्रकाश चंद्र पांडेय, आनंद सिंह अधिकारी, महेश चंद्र जोशी, डीएल वर्मा, एडवोकेट श्याम सिंह कार्की, जगेंद्र नाथ, सुधीर शाह, राजेंद्र गहतोड़ी, प्रकाश नाथ, पूरन सिंह, चंद्रकिशोर बोहरा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।