


हरिद्वार के जनपदीय प्रवर्तन दल के सहायक आबकारी आयुक्त राजेंद्र लाल चंपावत के नए DEO होंगे
उत्तराखंड में 12 आबकारी अधिकारियों के स्थानांतरण
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड में 12 आबकारी अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। प्रमुख सचिव एल फैनई ने ये स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। स्थानांतरित अधिकारियों में 11 सहायक आबकारी आयुक्त श्रेणी के अधिकारी हैं। जबकि एक आबकारी निरीक्षक हैं।
चंपावत के जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय को यहां से स्थानांतरित किया गया है। उन्हें पौड़ी गढ़वाल के जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। पांडेय के कार्यकाल में चंपावत जिले के राजस्व में शानदार वृद्धि हुई। वहीं जनपदीय प्रवर्तन दल हरिद्वार के सहायक आबकारी आयुक्त राजेंद्र लाल को चंपावत का नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल में योगदान देने के आदेश दिए गए हैं।




