ईमानदारी की मिसाल…पूर्णागिरि श्रद्धालु का MOBILE PHONE लौटाया

मंदिर समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष कैलाश पांडेय ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

देवभूमि टुडे

चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेला अब अंतिम दौर में है। 26 मार्च से शुरू मेले का 15 जून को समापन होगा। मेले में अब तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। वहीं धाम में मंदिर समिति, पुजारी और व्यापारी श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं। बुधवार को एक श्रद्धालु का खोया मोबाइल फोन समिति ने वापस किया।

उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु का पूर्णागिरि क्षेत्र में मोबाइल फोन खो गया था। इसकी जानकारी लगने पर मंदिर समिति ने तलाश करवाया। मंदिर समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष कैलाश पांडेय को ये मोबाइल मिला। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए दर्शन करने आए उप्र के श्रद्धालु देवेंद्र को लौटाया।

error: Content is protected !!