कालिका माता की जय…पूर्व सैनिकों ने 16 कुमाऊं रेजीमेंट का स्थापना दिवस मनाया

देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। सेवानिवृत 16 कुमाऊं के जवानों ने मनाया पलटन का बटालियन स्थापना दिवस फागपुर गेट के समीप होटल मे मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह बोहरा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने 16 कुमाऊं रेजीमेंट का स्थापना दिवस धूमधाम से मना। शुभारंभ में पूर्व सैनिकों ने कालिका माता की जयकारे लगाए। कैप्टन त्रिभुवन सिंह भाटिया ने 16 कुमाऊं रेजीमेंट के गौरवमयी इतिहास की जानकारी दी।
सेना पदक से सम्मानित कैप्टन जसपाल सिंह चौहान ने सेना और कुमाऊं रेजीमेंट की वीर गाथा सुनाई। मुख्य अतिथ कैप्टन लक्ष्मण सिंह बोहरा, कैप्टन मान सिंह, सूबेदार गणेश नाथ, सूबेदार हरि सिंह सूबेदार प्रेमनाथ, सूबेदार अमर सिंह ने संस्मरण सुनाए। लोहाघाट के गौरव सैनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह देव ने हिल स्केटिंग और माउंटरिंग के संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम के में पूर्व सैनिकों ने हुड़के बांसुरी की तान के साथ छोड़े चाचरी और ठुमके और ज्खोल दे माता खोल भवानी धारे मैं किवाड़ की गूंज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। नायक कैलाश राय के संचालन मे हुए कार्यक्रम में कैप्टन कुंवर सिंह, हवलदार गोवद्र्धन, केशर सिंह, सूबेदार इंद्रभान आदि पूर्व सैनिक मौजूद थे। कार्यक्रम में बनबसा, चंपावत, टनकपुर, चकरपुर, खटीमा, झनकट नानकमत्ता, सितारगंज के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।
पूर्व सैनिकों व सैन्य आश्रितों की समस्याओं की हुई सुनवाई
चंपावत/बनबसा। पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पूर्व सैनिकों, सैनिकाश्रितों और वीर नारियों की कई समस्याओं का समाधान हुआ। बुधवार को सैनिक विश्राम गृह टनकपुर ककरालीगेट में आयोजित शिविर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल उमेद सिंह ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों की पेंशन, बैंक, कैंटीन, पेंशन, जीवित प्रमाण पत्र, भाग दो आदेश, सम्बन्ध प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, पुत्री विवाह अनुदान भौतिक सत्यापन आदि प्रमुख समस्याओं का समाधान हुआ। शिविर मे 55 पूर्व सैनिक और उनके आश्रित मौजूद थे। शिविर में जिला सैनिक कल्याण विभाग के सदस्य नरेंद्र चंद, नंदन सिंह डांगी, गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं श्रम कामगार संगठन के सदस्य कैप्टन भानी चंद ने विशेष सहयोग दिया। शिविर मे पूर्व सैनिक कैप्टन चंद्रशेखर गहतोड़ी, हवलदार जंग बहादुर थापा के अलाला दर्जनो पूर्व मौजूद थे।

error: Content is protected !!