डीएम से मिलने के बाद सुलझा मामला
ईओ ने अभद्रता के आरोपों से इनकार किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। पर्यावरण मित्रों ने ईपीएफ की राशि लंबे समय से खाते में जमा नहीं होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने एक पर्यावरण मित्र से ठीक बर्ताव नहीं करने का ईओ पर आरोप लगाया। पर्यावरण मित्रों ने 19 दिसंबर को सांकेतिक प्रदर्शन करने के साथ कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। अलबत्ता बाद में डीएम नवनीत पांडे से मुलाकात के बाद पर्यावरण मित्रों का मामला सुलझ गया।
प्रदर्शन करने वालों में सफाई नायक राकेश कुमार, उमेश कुमार, विपिन कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार, नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, मोहित कुमार, सविता, रीता, राधा, सरिता, उमा, दीपक कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार, अर्जुन कुमार, अरुण कुमार, विक्की कुमार आदि शामिल थे।
अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने अभद्रता करने के आरोप से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ईपीएफ की राशि पर्यावरण मित्रों के खाते में जा रही है। अलबत्ता उनके चंपावत में तैनाती से पूर्व के 10 साल (वर्ष 2011 से 2021 तक) की ईपीएफ राशि जमा नहीं थी। ईपीएफओ ने इसे लेकर नोटिस दिया गया था और बैंक खाता सीज किया गया था। पालिका ने एकमुश्त 63 लाख रुपये जमा कराए हैं।