टनकपुर नगर पालिका में चल रहा है मतदान, 8 बजे बाद आकड़े जारी होने के आसार
चंपावत में 64.31 प्रतिशत, लोहाघाट में 64.70 प्रतिशत और बनबसा में 75.41 प्रतिशत मतदान हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/बनबसा। चंपावत जिले की नगर निकाय के चुनाव में लोगों ने उत्साह से वोट डाले। अलबत्ता फिलहाल चंपावत, लोाहघाट और बनबसा नगर निकाय में पड़े वोट के आकड़े जारी हुए हैं। इन तीन निकायों के कुल 18863 वोटों में 12696 (67.30 प्रतिशत) वोट पड़े। ये मतदान पिछली बार नवंबर 2018 में हुए निकाय चुनाव से करीब 4 प्रतिशत कम रहा। जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका टनकपुर में अभी वोटिंग चल रही है।
चंपावत नगर पालिका में 7679 वोटों में से 4983 (64.31 प्रतिशत) वोट पड़े। लोहाघाट नगर पालिका में 6312 वोटों में से 4084 (64.70 प्रतिशत) पड़े। वहीं बनबसा नगर पंचायत में 4858 में से 3674 (75.41 प्रतिशत) वोट पड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे और प्रेक्षक चंद्र सिंह धर्मसत्तू ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता व्यवस्था की गई थी। नेपाल सीमा पर खास चौकसी बरती गई थी। चंपावत के RO डी कुमार, लोहाघाट की RO नितेश डांगर, तहसीलदार जगदीश नेगी सहित तमाम अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का संचालन किया।