हरिद्वार में एक परीक्षा निरीक्षक के साथ हुई थी मारपीट
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर। राजकीय पाँलीटेक्निक सिडकुल (हरिद्वार) में परीक्षा निरीक्षक के साथ हुई मारपीट से उत्तराखंड के तमाम राजकीय पालीटेक्निक के अनुदेशकों और कर्मचारी नाराज हैं। इसके विरोध में 4 जुलाई को चंपावत जिले के तीनों पाँलीटेक्निक कर्मियों ने काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया। कर्मियों ने मारपीट में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जिले के सबसे बडे़ लोहाघाट के पाँलीटेक्निक में प्रभारी प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ थ्वाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सिडकुल हरिद्वार पाँलीटेक्निक में परीक्षा निरीक्षक ने कुछ छात्रों को नकल करने से रोका, तो उन्होंने काँलेज के बाहर अपने साथियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट कर दी। कर्मियों ने कहा कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में मयंक बिष्ट, कमलेश कुमार आजाद, आर कुमार, विवेक मौर्या, संजय कुमार, डीके शर्मा, कीर्ति राम, दीपक भट्ट, बिट्टू सिंह, पुनीत चौहान, कमलेश गहतोड़ी, पुष्पा जोशी, गीतिका पुनेठा, आरती बिष्ट आदि शामिल थे। लोहाघाट के अलावा चंपावत और टनकपुर में भी विरोध जताया गया।