


चंपावत में खराब हुई पिथौरागढ़ जा रही बस
45 यात्रियों की हुई फजीहत, पोर्टर भर्ती परीक्षा में जा रहे कई युवा भी फंसे
लोहाघाट से आई बस से पिथौरागढ़ रवाना हुए फंसे मुसाफिर
देवभूमि टुडे
चंपावत। करोड़ों रुपयों का टनकपुर में ISBT ( अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में बन रहा है, लेकिन इसी क्षेत्र में रोडवेज बसों की हालत खस्ता है। NH पर सूखीढांग-चंपावत के बीच महज 3 दिन में रोडवेज की 2 बजे खराब हो चुकी है। आज 31 मार्च को रोडवेज की एक बस के चंपावत TRH के पास की पार्किंग स्थल के नजदीक खराब होने से 45 यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। साथ ही कुछ देर NH पर चंपावत में जाम की भी नौबत आई। बाद में बस को रोड से किसी तरह हटा स्टेशन पहुंचाया गया।
टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही टनकपुर डिपो की रोडवेज बस (uk07 pa 4310) टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत के पास चढ़ाई में झटका दे गई। इंजन गरम होने से बस सड़क पर खड़ी हो गई। इस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पर भी कुछ देर असर पड़ा। काफी प्रयास के बाद भी बस स्टार्ट नहीं होने से करीब 1O मिनट तक जाम जैसे हालात बन गए। बाद में किसी तरह बस को रोडवेज स्टेशन में खड़ा कराया गया। लोहाघाट डिपो से दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को पिथौरागढ़ भेजा गया। बस के स्टाफ के मुताबिक बस शिमला से आज सुबह टनकपुर पहुंची थी। इसी बस को तुरंत ही पिथौरागढ़ के लिए रवाना कर दिया गया। बस में सवार 45 यात्रियों में से अधिकांश युवा यात्री धारचूला में चल रही पोर्टर भर्ती में शामिल होने जा रहे थे। वहीं टनकपुर के मंडलीय प्रबंधक को चंपावत में खराब हुई बस की कोई जानकारी तक नहीं है। उनका कहना है कि खराब बस की जानकारी ली जा रही है। गौरतलब है कि 29 मार्च को NH पर सूखीढांग में भी रोडवेज की एक बस खराब हो गई थी।



