

150 लोगों को दिए गए नोटिस, 7 दिन के भीतर रेलवे भूमि को खाली करने के दिए आदेश
सभासद वकील अंसारी की RPF से हुई नोकझोक, किया कार्रवाई का विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में रेलवे की जमीन में हुए अतिक्रमण को ढहाया जाएगा। इसे लेकर रेल विभाग ने आज 22 मई को नोटिस जारी किया है। जिसमें 7 दिन के भीतर रेलवे भूमि को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर प्रशासनिक कार्यवाही कर रेलवे भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की बात कही गई। बताया गया है कि 150 अतिक्रमणकारियों को ये नोटिस जारी किए गए हैं। रेलवे की इस नोटिस से रेलवे की भूमि में वर्षों से रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई का वार्ड नंबर चार के सभासद वकील अंसारी ने विरोध किया है। उन्होंने रेलवे की ओर से बिना हस्ताक्षर वाले नोटिस चस्पा करने को डराने वाली कार्रवाई बताते हुए विरोध किया है। इसे लेकर RPF से उनकी नोंकझोक भी हुई।
रेलवे विभाग ने रेलवे स्टेशन मार्ग, मछली झाला तक रेलवे की भूमि में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानों और मकानों में नोटिस चस्पा किए हैं। नोटिस में 7 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासनिक कार्रवाई कर रेलवे विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी। इससे पूर्व अक्तूबर में भी रेलवे ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर बस स्टेशन के निकट इंजन के सेटिंग यार्ड में अवरोध बने एक होटल, एक दुकान और रिक्शा स्टैंड को धराशाई किया था।
रेलवे विभाग की ओर से नोटिस चस्पा किए जाने की कार्रवाई से रेलवे की भूमि में रह रहे लोगों में खासा हड़कंप मच गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के IW (Construction Department) विभाग के इंजीनियर यशवंत मीणा के मुताबिक डिवीजन के आदेश पर नोटिस चस्पा किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।


