सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ दिया नोटिस
ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी अतिक्रमणकारियों को दी गई जानकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक विकास मित्तल की ओर से इस संबध मे 27 अगस्त को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही टनकपुर क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए लोगों को इसकी जानकारी भी दी गई है। करीब 80 लोगोंं को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी होने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
एनएच खंड ने 3 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ हुए अतिक्रमणों को हटाए जाने के लिए तैयारी कर दी है। कहा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण (भूमि और यातायात) अधिनियम की धारा 26 की उपधारा (2) के शास्ति आरोपित किए जाने और उप वर्णित राजमार्ग की भूमि से निष्कासन के लिए जिम्मेदार होंगे। इसके लिए प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया गया है। टनकपुर के उप जिलाधिकारी आकश जोशी ने अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग को अतिक्रमण हटाने में प्रशासन और पुलिस सहयोग करेगा।