सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को ढहाया

शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई राजस्व और नगर पालिका टीम ने लोहाघाट में ध्वस्त किया अतिक्रमण
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन ने हथौड़ा चलाया है। राजस्व और नगरपालिका की टीम ने दो स्थानों पर हुए अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को एसडीएम रिंकू बिष्ट के दिशा निर्देशन में राजस्व और नगरपालिका की टीम ने सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमणों को हटवाया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा और राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया ने बताया कि किसी व्यक्ति ने प्रशासन से शिकायत की थी कि नगर के डाकबंगला मार्ग पर एक व्यक्ति सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करा रहा है। साथ ही शिवालय मार्ग पर भी सरकारी भूमि में अवैध रूप से गौशाला बनी हुई है। दोनों ही स्थानों की जांच में अतिक्रमण की शिकायत सही पाई गई। जिस पर प्रशासन ने सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। टीम में राजस्व उप निरीक्षक मोहित मेहता, सलमान, नगर पालिका के सुमित गड़कोटी, संदीप वाल्मीकि आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!