कुमाऊं के स्वास्थ्य निदेशक ने चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के उप जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का मुआयना किया
राफ्टिंग डेमो के दौरान इमरजेंसी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा
खाली पदों पर तैनाती के लिए शासन से पत्राचार करने के सीएमएस को दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। कुमाऊं के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नरसिंह गुंज्याल ने चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के सबसे बड़े अस्पताल उप जिला चिकित्सालय की आपात चिकित्सा सेवा को सुधारने के निर्देश दिए हैं। 22 जनवरी को अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने इमरजेंसी सिस्टम को सुधारने के साथ OPD (वाह्य चिकित्सा विभाग) की व्यवस्था को भी बेहतर करने को कहा।
निदेशक डॉ. गुंज्याल ने OPD कक्ष, ICU वार्ड, महिला व पुरुष वार्ड सहित अस्पताल की कई व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त दवाओं का स्टाक रखने, सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की हिदायत दी। अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के खाली पदों को भरने के लिए शासन को पत्र भेजने के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी को निर्देश दिए। इस वक्त अस्पताल में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, फिजिशियन सहित कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं। अलबत्ता निरीक्षण के इस दौरान व्यवस्थाएं अमूमन ठीक पाई गई। बाद में निदेशक डॉ. गुंज्याल ने बूम शारदा घाट के पास 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत होने वाली राफ्टिंग डेमो का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएमएस डॉ. तिवारी को राफ्टिंग डेमो के दौरान आपातकालीन वाहन सहित मौके पर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।