हाथी की हरकत…पूर्णागिरि मार्ग पर तोड़ी रसोई और दुकान

टनकपुर के उचौलीगोठ गांव में पिछले कई दिनों से उत्पात मचा रहा हाथी
नुकसान की भरपाई और हाथी को गांव से दूर खदेड़ने की ग्रामीणों ने लगाई गुहार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। गजराज का कहर थम नहीं रहा है। टनकपुर में पूर्णागिरि मार्ग से लगे गांवों में हाथी की दहाड़ से दहशत है। शुक्रवार की रात भी हाथी ने गांव के एक व्यक्ति की रसोई को तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों ने नुकसान का मुआवजा देने और रात्रि में गश्त लगाकर गजराज से निजात दिलाने की वन विभाग से मांग की है।
पूर्णागिरि मार्ग पर उचौलीगोठ गांव में गत रात्रि हाथी ने गांव दस्तक दी। ग्रामीण डूंगर सिंह महर, मोहन महर और किशोर महर की कच्ची रसोई और प्रदीप महर की कच्ची दुकान को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा सामान बर्बाद कर दिया। क्षेत्र में गजराज के लगातार आने से ग्रामीणों के साथ ही मां पूर्णागिरि के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में भी दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की है।

error: Content is protected !!