

पूर्णागिरि मार्ग पर अक्सर विचरण कर रहा गजराज
ग्रामीणों का आरोप बचाव के ठोस उपाय नहीं कर रहा वन विभाग
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। इन दिनों पूर्णागिरि मेला चल रहा है, लेकिन पूर्णागिरि मार्ग और मेला क्षेत्र में हाथी की दहशत कम नहीं हो रही है। पूर्णागिरि मार्ग पर 5 मई की रात भी हाथी पूर्णागिरि मार्ग पर बूम और उचौलीगोठ में सड़क से विचरण करता दिखा। हाथी की आवाजाही से लोग दहशत में हैं।
पूर्णागिरि मार्ग और ग्रामीण क्षेत्रों में गजराज के विचरण करने से क्षेत्रीय लोग और पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आ-जा रहे श्रद्धालुओं में दहशत है। तीर्थ यात्रियों से लेकर क्षेत्र के लोगों तक में खौफ है।
इससे पूर्व भी हाथी इस मार्ग पर गैडाखाली, उचौलीगोठ क्षेत्रों में दुकान व कच्चे निर्माणों को भी नुकसान पहुंचा चुका है। हाथी की दस्तक पूर्णागिरि के जमरानी और राजुड़ा गांव की ओर रही है। सड़क से गुजरते हाथी से ना केवल ग्रामीण दहशत में आ रहे हैं, बल्कि पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आने और जाने वाले श्रद्धालु भी चिंतित हैं। इससे क्षेत्र में भय का माहौल है।
हाथी की दहशत से निजात दिलाने के लिए रात्रि गश्त सहित अन्य जरूरी कदम उठाने की ग्रामीण लगातार मांग करते रहे है, लेकिन वन विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।


