हाथी की दस्तक…रौदी धान की फसल

टनकपुर के ऊचौलीगोठ गांव में एक विधवा के घर में रखा सामान भी तहस-नहस किया
ऊचौलीगोठ, बूम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से है हाथी की दस्तक
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के बूम, ऊचौलीगोठ और आसपास के क्षेत्रों में गजराज की दहशत है। 28 जुलाई की रात हाथी ने ऊचौलीगोठ गांव में एक खेत की खड़ी फसल रौदी और बाद में घर में रखा सामान तहसनहस कर डाला। सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महर ने हाथी के उत्पात से निजात दिलाने और प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद देने का वन विभाग से आग्रह किया है।
जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई की रात हाथी ने धान की फसल को रौदा। बाद में हाथी ने ऊचौलीगोठ की कमला देवी पत्नी स्वर्गीय चेतर सिंह की झोपड़ी में रखे खाने और अन्य सामान को भी बर्बाद कर डाला। इससे गरीब कमला देवी को काफी नुकसान हुआ है। हाथी ने इससे तीन दिन पूर्व बूम में भी एक व्यक्ति का गेट तोड़ डाला था। हाथी की अक्सर हो रही दस्तक से क्षेत्र के लोगों में खौफ है। ग्रामीणों ने इससे निजात दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

error: Content is protected !!