हाथी की हुंकार…फसल रौंदी, स्कूल की दीवार व गेट तोड़ा

नेपाल सीमा से लगी पोथ ग्राम पंचायत के लोडियाल सेरा गांव में हाथी की दस्तक, खौफ में ग्रामीण, ग्रामीणों की मांग के बाद वन विभाग ने शुरू की बचाव की कवायद
देवभूमि टुडे
चंपावत । नेपाल सीमा के नजदीक पोथ ग्राम पंचायत के कुछ गांवों में हाथी ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। हाथी न केवल खड़ी फसल को बर्बाद कर रहा है, बल्कि लोगों में खौफ भी पैदा कर रहा है। दहशतजदा ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के खौफ से निजात दिलाने की मांग की है।
नेपाल सीमा से लगे चंपावत ब्लॉक की पोथ ग्राम पंचायत के लोडियालसेरा क्षेत्र में बीते पांच दिनों से रात के वक्त हो रही हाथी की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं। सोना देवी पत्नी स्वर्गीय शिवराम, हीरा सिंह, जीत सिंह आदि की गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है । हाथी ने गन्ने के खेत पर भी धावा बोला है। शिक्षिका चंद्रकला खोलिया का कहना है कि खेतों में फसल तबाह करने के अलावा हाथी ने लोडियाल सेरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की पत्थर की दीवार व लकड़ी के गेट को भी तोड़ डाला है। ग्रामीणों का कहना है कि रातभर हाथी की दस्तक होने से ग्रामीणों में खौफ है। ग्राम पंचायत के प्रशासक सचिन बोहरा ने वन विभाग से हाथियों की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।
वहीं बूम क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन का कहना है कि ये इलाका हाथियों का रूट है। अलबत्ता पिछले दो साल से हाथियों की इस इलाके में दस्तक बढ़ी है। विभाग ने कार्मियों को मौके पर भेजा है। साथ ही पटाखों की आवाज से हाथी को यहां से दूसरी जगह भेजने की कोशिश की जा रही है ।

error: Content is protected !!