बारिश और अंधड़ से टनकपुर में BLACK OUT

टनकपुर-बनबसा के बीच बिचई में 33 केवी लाइन के खंभे में पेड़ गिरने से टनकपुर की बिजली आपूर्ति ठप, बिजली कर्मी आपूर्ति बहाल करने का कर रहे प्रयास, बारिश से जंगल की आग में कमी

देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के कई हिस्सों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी की तपिश से निजात मिली। 20 मई को पहाड़ और मैदान में कुछ देर बारिश हुई। लेकिन बारिश से ज्यादा आए अंधड़ ने कई जगह बिजली आपूर्ति पर असर डाला है। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में अंधड़ से पेड़ गिरने से रात सात बजे से बिजली गुल रही।
बिजली आपूर्ति बाधित रहने से गर्मी और उमस में लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। वहीं पूर्णागिरि मेले के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऊर्जा निगम के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि बनबसा-टनकपुर के बीच बिचई में 33 किलोवाट की लाइन में पेड़ गिरने से दो खंभे और केबिल क्षतिाग्रस्त हुए हैं। खामी को दूर करने के लिए मौके पर विभागीय टीम भेजी गई है। इससे पूर्व चंपावत में रविवार को आए अंधड़ से बिजली लाइनों को कई जगह नुकसान पहुंचा है। जेई अमरनाथ ने बताया कि राजपुरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पोल को ठीक कर लिया गया है। बारिश से जंगल की आग में कमी आई है।

error: Content is protected !!