इस झटके से पसीना-पसीना हुए 27 लाख बिजली उपभोक्ता…जेब पर पड़ गई सात प्रतिशत की मार

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने जारी की नई दरें
विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। ऊर्जा प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में सात प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 26 अप्रैल को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस बढ़ीं दरों की बाकायदा पत्रकार वार्ता के जरिए जानकारी दी। नियामक आयोग ने नई दरें जारी भी कर दी हैं। ये दरें अप्रैल से लागू हो जाएगी।
आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अलबत्ता करीब 4.5 लाख बीपीएल के उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड यानी हिमाच्छादित क्षेत्र के उपभोक्ताओंऔर फिक्स्ड चार्ज पर कोई वृद्धि नहीं की गई है। घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। वहीं सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है। यूपीसीएल ने 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की थी। इसके सापेक्ष नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से ये निर्णय लिया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेशभर में जन सुनवाई के अलावा सभी हितधारकों से वार्ता के बाद बिजली की नई दरों को अंतिम रूप देकर ये ऐलान किया है।

error: Content is protected !!