करंट का झटका…स्टोन क्रशर में मजदूर की मौत

पानी के मोटर का तार जोड़ने के दौरान हुआ हादसा, पीलीभीत जिले का रहने वाला है मृतक, परिजनों में कोहराम
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। अतिवृष्टि की चपेट में आए मैदानी क्षेत्र टनकपुर में अब बिजली का झटका लगा है। टनकपुर के एक स्टोन क्रशर परिसर में बिजली का करंट लगने से ऊंचाई से नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। कल 11 जुलाई को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। टनकपुर के अंबेडकरनगर का पिंटू राणा (26) पुत्र सूबेदार राणा यहां मजदूरी करता था। वह मूल रूप से पीलीभीत जिले के बरखेड़ा का रहने वाला था। मृतक पिंटू की भाभी के मुताबिक देर शाम वह मोटर का तार जोड़ने के लिए एक क्रशर के रैंप पर चढ़ा था। बताते हैं कि इसी दौरान बिजली का झटका लगने से वह रैंप से नीचे गिर गया। गिरने से युवक के सिर पर गंभीर चोट आई। आननफानन में बेहोशी की हालत में मजदूर को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद मजदूर की गम्भीर स्थिति को देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन पिंटू राणा की रास्ते में मौत हो गई। मृतक का दो वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। इसके बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। वहीं UPCL के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी ली जा रही है। जांच पड़ताल के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!