प्रांतीय पदाधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित हुआ आंदोलन
17 सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं मंडल में 20 नवंबर से विरोध जता रहे थे कर्मचारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 नवंबर से कुमाऊं मंडल नैनीताल के आह्वान पर विरोध जता रहे शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का आंदोलन फिलहाल स्थगित हो गया है। इसके चलते कल 27 नवंबर को शिक्षा विभाग के कार्यालयों में प्रस्तावित तालाबंदी और विरोध के अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि प्रांतीय पदाधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रांतीय कार्यकारिणी के महामंत्री साबर सिंह रौथाण ने लिखित पत्र के जरिए बताया कि संगठन की 17 सूत्रीय मांगों के लिए प्रांतीय नेतृत्व विभाग एवं सरकार के साथ संपर्क बनाए हुए है। शीघ्र ही सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीद जताई गई है। इसके चलते मंडलीय कार्यकारिणी ने कुमाऊं की सभी जिला इकाइयों को 9 दिसंबर तक आंदोलन स्थगित करने का पत्र भेजा है। इस वजह से कल 27 नवंंबर को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में प्रस्तावित तालाबंदी और अन्य कार्यक्रम 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।