Eco Tourism से खुलेंगी नई राहें…बढ़ेगा पर्यटन मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड वन एंव पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय का लोहाघाट भ्रमण
मानेश्वर और रायनगर चौड़ी बनेंगे Eco Tourism के नए ठिकाने
देवभूमि टुडे
चंपावा/लोहाघाट। उत्तराखंड वन एंव पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि चंपावत सहित समूचे प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की प्रभावी पहल की जाएगी। रायनगर चौड़ी के पास ईको हट के चयनित स्थान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ईको टूरिज्म को बढाने का प्रयास किए जा रहे हैं।
उपाध्यक्ष पांडेय ने रायनगर चौड़ी में वन विभाग के पुराने भवन के पास ईको हट और पार्क बनाने केलिए लिए जगह का निरीक्षण किया। पांडेय ने कहा कि CM धामी की अवधारणा के आधार पर जिले को पर्यटन के रुप में उभरा जाएगा। इसमें जिले में कुछ स्पॉट छांटे गए हैं। ईको पर्यटन को विकसित करने के लिए मानेश्वर और रायनगर चौड़ी में देवदार वनी के पास की जगह चयनित की गई है। पर्यटकों को मायावती क्षेत्र, एबटमाउंट, बाणासुर किला, चाय बागान, हिंगला देवी, क्रांतेश्वर आदि जगहों में घुमाया जाएगा। साथ ही मानेश्वर में भी हनीमून हट्स बनाया जाएगा। सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष पांडेय ने बताया कि इन ईको हटों से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, रेंजर दीप जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंवर, सभासद आशीष राय, महेश बोहरा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!