चंपावत में कल डोलेगी धरती…लेकिन ये असली नहीं नकली भूकंप होगा

चंपावत व लोहाघाट में 13 दिसंबर को होगा भूकंप का Mock Drill
भूकंप जैसी आपदा की तैयारी से निपटने के लिए हो रही तैयारी
आज table talk अभ्यास में दी गई तैयारियों से त्वरित बचाव के टिप्स
आपदा के होने का इंतजार करने के बजाय पहले से तैयारी जरूरी:DM नवनीत पांडे
देवभूमि टुडे
चंपावत। किसी भी तरह की आपदा के त्वरित प्रतिवेदन के लिए जिले में गठित IRS ( INSIDENT RESPONSE SYSTEM) टीम के सदस्यों में समन्वय के साथ आपदा से निपटने के लिए table talk अभ्यास किया गया। कलक्ट्रेट में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष DM नवनीत पांडे की अध्यक्षता में 12 दिसंबर को हुए इस अभयास में NDMA (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) द्वारा 15वीं वाहिनी NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के सहयोग से भूकंप जैसी आपदा की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं को सशक्त करने की दिशा में जिले के IRS में नामित सभी अधिकारियों का table talk अभ्यास हुआ।
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का अध्ययन कर अपनी-अपनी निर्धारित जिम्मेदारियां का दृढ़ता और तन्मयता के साथ निर्वाह करेंं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के होने का इंतजार करने के बजाय पहले से तैयारी जरूरी है, ताकि आपदा से नुकसान को कम से कम किया जा सके। कोई भी आपदा बता कर नहीं आती है, इसलिए आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारी 24 गुना 7 अलर्ट रहकर अपने कार्यों का मनोयोग से निर्वाह सुनिश्चित करें।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने PPT (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) के जरिए जिले में गठित IRS टीमों के प्रमुखों और उनकी टीम के सदस्यों को उनको जिम्मेदारियों की सिलसिलेवार तरीके से जानकारी
दी। भूकंप संबंधी Mock Drill चंपावत व लोहाघाट में 13 दिसंबर को की जाएगी। इसके लिए स्ट्रेजिंग एरिया गोरलचौड़ मैदान रहेगा। उन्होंने मॉक ड्रिल के निर्बाध क्रियांवयन के लिए सभी नामित IRS अधिकारियों को निर्देश दिए। आईआरएस टीम को 5 भाग कमांड स्टाफ, ऑपरेशन सेक्शन, प्लानिंग सेक्शन, लॉजेस्टिक एंड फाइनेंस सेक्शन में बांटा गया है। टीम के Responsible Officer जिला मजिस्ट्रेट तथा Deputy Responsible Officer पुलिस अधीक्षक हैं। बैठक में CDO संजय कुमार सिंह, ADM हेमंत कुमार वर्मा, NDRF के Assistant Commandant अजय पंत, ITBP के Assistant Commandant बालकृष्ण, CO वंदना वर्मा के अलावा आईआरएस टीम के सभी नामित प्रमुख एवं सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!