चंपावत में डोली धरती… नुकसान की सूचना नहीं

कई जगह दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
5 रिक्टर स्केल का था भूकंप
200 किमी दूर नेपाल में था भूकंप का केंद्र

देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र के कई हिस्सों में भूकंप के झटके आए। भूकंप की तीव्रता 5 रिक्टर स्केल की थी। अलबता धरती डोलने से अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक चंपावत जिले के कई हिस्सों में 4 अप्रैल की शाम सायं 7 बजकर 52 मिनट 53 सेकेंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5 और गहराई 20 किमी थी। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है। चंपावत, लोहाघाट, पंचेश्वर, रीठा साहिब, तामली आदि क्षेत्रों में झटके महसूस हुए हैं। कई जगह दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। अलबता अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जिला आपदा परिचालन केंद्र के जरिए सभी IRS ( इमरजेंसी रेस्पांस सपोर्ट सिस्टम) के अधिकारियों और सभी उप जिलाधिकारियों व अन्य फील्ड कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी प्राप्त कर जिला आपदा परिचालन केंद्र को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिले में किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

error: Content is protected !!