
MDM के पूर्व जिला प्रभारी जगदीश चंद्र पाठक की मां दुर्गा देवी का 104 साल की उम्र में निधन
चंपावत जिले के चौमेल सुतेड़ा गांव की निवासी बुजुर्ग दुर्गा ने खटीमा में ली अंतिम सांस
देवभूमि टुडे
चंपावत/खटीमा। चंपावत जिले की सबसे बुजुर्ग महिला पेंशनर का देहांत हो गया है। 104 साल की दुर्गा देवी ने अपने खटीमा स्थित आवास में आज 23 अगस्त को अंतिम सांस ली। स्थानीय श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
चंपावत में मध्यान्ह भोजन योजना के पूर्व जिला प्रभारी व सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश चंद्र पाठक की मां दुर्गा देवी का 104 साल की उम्र में निधन हो गया। मूल रूप से चंपावत जिले के चौमेल सुतेड़ा गांव की निवासी बुजुर्ग दुर्गा देवी के पति हरी दत्त फौज में आर्टिलरी में सेवारत थे। बुजुर्ग दुर्गा देवी के निधन पर शिक्षकों ने शोक जताया है।

