5 लाख रुपये का बकायदेार राजस्व बंदीगृह में डाला

टनकपुर के बकायेदार से कार भी जब्त की
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। राजस्व विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। विभाग ने टनकपुर में 5 लाख रुपये के एक बकायेदार को लॉकअप में बंद कर उसकी कार जब्त कर ली है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर टनकपुर तहसील प्रशासन बड़े बकायेदारों से वसूली कर रही है। अब तक कई बकायेदारों की RC काटी जा चुकी है। जबकि कई बकायेदारों को राजस्व बंदीगृह में डालकर कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही भी अमल में लाई गई है। इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के निर्देश पर खनन के 5 लाख रुपये के बकायेदार शिव शक्ति ट्रेडर्स के तरुण पंत को राजस्व बंदीगृह में रखा गया है। साथ ही उनके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि कार की नीलामी की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!