

अंधड़ और मौसमी मार से नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश और तल्लापाल विलोन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप
जिले के मैदानी क्षेत्र में ओलावृष्टि से तबाह हुई आम और लीची
चंपावत जिले में एक ग्रामीण सड़क भी बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/लोहाघाट। चंपावत जिले के कई हिस्सों में कल 21 मई को आए अंधड़ से नेपाल सीमा से लगी तल्लादेश और तल्लापाल विलौन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारी दुश्वरी झेलनी पड़ रही है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी का कहना है कि बिजली न होने से रात अंधेरे में कटने से लेकर आम दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं Mobil Phone तक को रिचार्ज करने का संकट हो गया है। ऊर्जा निगम के उपखंड अभियंता संजय भंडारी का कहना है कि फॉल्ट को ठीक कर जल्दी से जल्द आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।
टनकपुर में भी लाइन में पेड़ गिरने से करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। टनकपुर में कल बुधवार को हुई ओलावृष्टि से आम व लीची की फसल को खासा नुकसान हुआ है। वहीं मलबा आने से लोहाघाट क्षेत्र में जलझीना-घटवाड़ मोटर मार्ग बंद है।
चंपावत जिले में बीते 24 घंटों में बारिश का आंकड़ा:
चंपावत:8.50 MM, लोहाघाट 1.50 MM, पाटी: 5.00 MM और बनबसा:6.00 MM




