


4 मार्च से शुरू आंदोलन शांति पाठ और भंडारे के साथ संपन्न हुआ एक माह तक ठोस कार्रवाई नहीं होने पर फिर से आंदोलन और पंचायती चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी
दूबड़ सहकारी समिति के 81.08 लाख के गबन के आरोपी निलंबित सचिव जयराम पर 3 दिन पूर्व FIR भी हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। दूबड़ सहकारी समिति में गबन सहित कई गड़बड़ियों की जांच और कार्रवाई के लिए किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में 4 मार्च से शुरू आंदोलन 52 दिन बाद खत्म हो गया। आज 25 अप्रैल को शांति पाठ और भंडारा हुआ।
समिति के निलंबित सचिव जयराम पर जांच टीम की रिपोर्ट के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 316, 318, 336 और 338 के तहत 23 अप्रैल की रात मुकदमा दर्ज किया गया था। आंदोलनकारी निलंबित सचिव जय राम की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग का रहे हैं। उत्तराखंडी ने एक माह तक किसानों के हित में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर फिर से आंदोलन करने और पंचायती चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पाटी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


