डंपर के शराबी चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी…6 श्रद्धालु चोटिल, 5 रेफर

पूर्णागिरि के बाद सिद्धबाबा दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
टनकपुर बैराज के पास हुआ हादसा
प्राथमिक इलाज के बाद 5 घायलों को हायर सेंटर भेजा लखीमपुर जिले के अंदेशनगर के रहने वाले हैं श्रद्धालु
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। श्रद्धालुओं से भरे ई-रिक्शा को डंपर ने टक्कर मार दी। पूर्णागिरि देवी दर्शन के बाद ये श्रद्धालु नेपाल के ब्रहमदेव स्थित सिद्धबाबा मंदिर गए थे। सिद्धधाम से लौटते में हुए इस हादसे में 6 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के अंदेशनगर के रहने वाले हैं। 5 घायलों को टनकपुर अस्पताल से हायर सेंटर भेज दिया गया।
6 अप्रैल के अपरान्ह नेपाल के सिद्धबाबा से लौट रहे श्रद्धालुओं के ई-रिक्शा को एक डंपर (यूके 03 सीए-2150) ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा सवार 6 श्रद्धालु जख्मी हो गए। लोगों की मदद से घायल श्रद्धालुओं को टनकपुर उप जिला अस्पताल लाया गया। निर्मल (54) पुत्र संजय, अंजलि (02) पुत्री संजय, अंकुर (10) पुत्र दीपक, वेदवती (35) पत्नी सुनील, सोनू (18) पुत्र सुनील और सितारा देवी (24) पत्नी रामचंद्र का टनकपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया। सोनू को छोड़ शेष पांचों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक पूरन तोमर के मुताबिक डंपर बैराज की ओर जा रहा था इसी बीच डंपर से श्रद्धालुओं से भरे ई-रिक्शा मेें टक्कर लग गई। चालक आदेश कुमार निवासी टनकपुर नशे की हालत में डंपर चला रहा था। मेडिकल रिपोर्ट में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!