

चंपावत पुलिस की कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। बारात ही कार का स्टेयरिंग नशे में धुत्त एक कार ड्राइवर के हाथ था। शादी में बुकिंग में गई कार के नशे में धुत्त टैक्सी चालक को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कार को सीज भी कर लिया गया।
चंपावत कोतवाली के दरोगा ललित पांडेय के नेतृत्व में मुड़ियानी स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान एक टैक्सी (ECCO UK03-TA-2241) का चालक कार को खतरनाक ढंग से चला रहा था। कार को बमुश्किल रोका गया। नशे के अंदेशे से चालक का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। मेडिकल में चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने नशेड़ी चालक मनोज कुमार (37) निवासी मुड़ियानी चंपावत को गिरफ्तार कर लिया गया। कार को MV एक्ट की धाराओं में सीज किया गया है। उप निरीक्षक ललित पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम में कांस्टेबल भुवन वर्मा, तारा दत्त और जगमोहन शामिल थे।


