
बनबसा से 12 जुलाई को एक महिला से दबोची गई थी 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स
आरोपी के पति के बाद अब उसके सहयोगी की तलाश कर रही है पुलिस
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। 12 जुलाई को हुई 10.23 करोड़ रुपये की एमडीएमए (मेथाएमफेटामाइन) ड्रग्स बरामदगी मामले में एक और अभियुक्त को पकड़ने में पुलिस सफल रही है। आरोपी ईशा के पति राहुल ने 13 जुलाई को पुलिस के सम्मुख आत्मसमर्पण किया। नशे के कारोबार पर तगड़ी चोट कर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि पुलिस टीम ने 12 जुलाई को नेपाल सीमा के पास शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला ईशा (22) पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, बनबसा से 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (मेथाएमफेटामाइन) ड्रग्स बरामद की थी। अभियुक्ता के खिलाफ NDPS की धारा 8/21/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने कबूला था कि एमडीएमए ड्रग्स उसके पति राहुल कुमार और उनके सहयोगी टनकपुर निवासी कुनाल कोहली ने 27 जून को पिथौरागढ़ से लाकर दिया था। SP अजय गणपति ने गिरफ्तार महिला के पति राहुल कुमार और कुनाल कोहली को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर जरूरी निर्देश दिए थे। पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्रवाई और दबिशों के बाद अभियुक्ता ईशा के पति राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर बनबसा ने 13 जुलाई को थाना बनबसा में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने 14 जुलाई को अभियुक्त राहुल कुमार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं तीसरे अभियुक्त कुनाल निवासी गैंडाखाली टनकपुर की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमें संभावित ठिकानों में दबिश दे रही हैं। अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में टनकपुर के कोतवाल चेतन रावत, बनबसा के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा, कांस्टेबल शंकर दत्त और SOG गिरीश भट्ट शामिल थे।


