


SOG व लोहघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, जेल भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत। एसओजी और लोहाघाट पुलिस ने लोहाघाट-खेतीखान सड़क से स्मैक संग ऊधमसिंह नगर जिले के एक युवक को पकड़ा है। आरोपी कुलदीप सिंह (21) निवासी ग्राम नगला, नानकमत्ता, जिला ऊधमसिंह नगर के कब्जे से पुलिस ने 21.35 ग्राम स्मैक बरामद हूई।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक नानकमत्ता क्षेत्र से सस्ते दाम में खरीदकर चंपावत, लोहाघाट क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने जा रहा था।
पुलिस टीम में लोहाघाट के वरिष्ठ उपनिरीक्षक चेतन रावत, दरोगा पूरन सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी अशोक वर्मा, अशोक पुरी शामिल थे।


