गड़कोट की चौपाल में सरकार जनता के द्वार में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण और सत्यापन भी हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। नशा से इंसान होश ही नहीं खोता है, बल्कि अपने सुनहरे भविष्य का भी नाश करता है। ये बात नशा हटाओ अभियान के संयोजक व जीआईसी सिप्टी के प्रभारी प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य और बृजमोहन जोशी ने चंपावत ब्लॉक की गड़कोट ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में ‘सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत हुई चौपाल में कही। नशे से होने वाले नुकसानों की जानकारी देते हुए नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को शपथ दिलाने के साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। बच्चों को नशीली वस्तुओं को परोसने, खरीदने और उनके सामने किसी भी हाल में धूम्रपान नहीं करने की नसीहत दी गई। साथ ही अच्छी शिक्षा और परिवार में नैतिक संस्कार देने पर भी जोर दिया गया।
चौपाल में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रेम चंद ने ग्रामीण समस्याओं को सुनने के साथ ही समाधान के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में समाज कल्याण की पेंशनों की जानकारियां प्रदान करने के अलावा प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण और सत्यापन भी किया गया। इस मौके पर निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रकाश गड़कोटी, कैलाश गड़कोटी, जगदीश चंद्र, दीपक गड़कोटी, मोहन, मोहित तड़ागी, नीरज रंसवाल, प्रयागदत्त, यशपाल सिंह, दिनेश चंद्र, सुनीता सेलिया, मीरा गड़कोटी, देवकी देवी, जीवंती देवी, गीता देवी, पुष्पा देवी,, हेमा जोशी, बीना जोशी, सलोनी, जिज्ञासा, संगीता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।