
दो दिन से हो रही घटना से ग्रामीण भयभीत, पुलिस और SSB सतर्क
SP अजय गणपति ने कहा- पेनिक की स्थिति नहीं, पुलिस कर रही मामले की जांच
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर- बनबसा क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से रात को आसमान में हरी और लाल लाइट जलती दिखाई दे रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में घबराहट है। ग्रामीण रातभर लाठियां लेकर पहरा दे रहे हैं। इस वाकये को पुलिस भी सर्तक हो गई है और मामले की जांच कर रही है।
बनबसा के फागपुर में 21 अगस्त और टनकपुर के ककरालीगेट, नायकगोठ और थ्वालखेड़ा में 22 अगस्त को ड्रोन की तरह उड़ती चीज दिखी। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय आकाश में हरी और लाल लाइट जल रही है और वह ड्रोन की भांति उड़ रही है। इस वाकये से लोग सकते में हैं। कई लोग जल रही लाइट का वीडियो बना रहे हैं। शारदा रेंज के रेंजर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि ककरालीगेट के आसपास ड्रोन जैसी कोई वस्तु उड़ती दिखाई दे रही है। 23 अगस्त की रात भी उन्हें आकाश में इस प्रकार की हरकत दिखाई दी। जिसे देखते हुए विभागीय कर्मियों को रात्रि के समय अलर्ट किया है। जंगल में भी कांबिंग की जारी है। पुलिस और SSB ने आसमान में हरी और लाल लाइट दिखाई देने की बात कही है।
SP अजय गणपति ने बताया कि फागपुर के बाद टनकपुर क्षेत्र में तीन जगह ड्रोन जैसा कुछ दिखाई देने की सूचना है। पुलिस ने पीछा भी किया। ड्रोन को कौन कंट्रोल कर रहा है, यह पता नहीं चल सका है। SP गणपति ने बताया कि पेनिक की स्थिति नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। SP ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 25 किमी भीतर का हिस्सा रेड जोन होता है। इस क्षेत्र के भीतर ड्रोन को उड़ाने के लिए पुलिस, SSB या अन्य एजेंसियों की अनुमति आवश्यक है।

