चंपावत में सीमेंट से भरे डंपर चालक रंजीत कुमार का चालान किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर डंपर चला रहे चालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही डंपर को सीज किया गया है। कोतवाली पुलिस की ओर से रात्रि में चलाए गए अभियान के तहत चंपावत में शराब के नशे में सीमेंट से भरे एक डंपर के चालक रंजीत कुमार निवासी ग्राम भटूरा पिथौरागढ़ का चालान किया गया। चालक के खिलाफ MB एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान कर डंपर को सीज किया गया। चालक रंजीत कुमार को शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रात्रि अधिकारी ललित पांडेय के नेतृत्व वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल चंद्र सिंह रावत, रवि चंद्र भट्ट, संदीप कुमार आदि शामिल थे।