शराब पीकर टैक्सी चला रहा था…चालक गिरफ्तार

चंपावत कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर टैक्सी चलाने के आरोप में पुलिस ने एक चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। 9 जनवरी की रात को नशे में शराब पीकर टैक्सी चलाने वाले चालक को गिरफ्तार किया। साथ ही टैक्सी (TUV 100–UK03TA-1442) सीज की गई है। साथ ही टैक्सी में सवार अन्य 2 व्यक्तियों का न्यूसेंस उत्पन्न करने पर धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।
चालक शंकर राम (40 ) निवासी ग्राम ललुवापानी थाना व जनपद चंपावत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसके अतिरिक्त पारस ढेक ( 20) निवासी कोली ढेक लोहाघाट और लकी बिष्ट (19) निवासी रायकोट लोहाघाट के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!