पेयजल किल्लत…सूखे नल के सम्मुख बर्तनों संग ग्रामीणों का प्रदर्शन

पाटी विकासखंड के अमौली ग्राम पंचायत में 8 मार्च से पानी को लेकर हाहाकार
रैंगलबैंड के पास टूटी पाइप लाइन की मरम्मत नहीं होने से हो रही दिक्कत
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी विकासखंड के अमौली ग्राम पंचायत में पेयजल संकट ने विकराल रूप ले लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक 8 मार्च से क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जल संस्थान से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की प्रशासक निशा देवी के नेतृत्व में सूखे नल के सम्मुख खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत अमौली में पिछले 8 दिनों से पानी की एक बूंद भी नही टपकी है। इससे ग्रामीणों को भारी दुश्वारी हो रही है। स्रोत में पानी पर्याप्त है, लेकिन रैंगलबैंड के पास टूटी पाइप लाइन की मरम्मत नहीं किए जाने से लोगोंं को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक स्रोत से गांव के मुख्य टैंक तक पाइप लाइन बिछी हुई है गांव में हर घर नल का कार्य बेहद धीमा है। प्रदर्शन करने वालों में सूरज भट्ट, बब्लू भट्ट, उर्मिला देवी, कविता भट्ट, दीपा भट्ट, केशवी देवी, पुष्पा देवी, मोहन भट्ट, हेमा भट्ट, प्रमोद भट्ट, शेखर भट्ट आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!