टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से 51 किमी दूर सूखीढांग क्षेत्र के बुरे हाल
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे बमनजौल न्याय पंचायत के आधा दर्जन ग्रामों और तोकों में पेयजल लाइन टूटने से जल आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीण एकमात्र हैंडपंप से पानी पीने को मजबूर हैं और वह भी दूषित।
पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने से सूखीढांग, बमनजौल, तिमला, बृजनगर, आमखर्क, कटुजापानी आदि गांवों में पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। तल्लापाल विलौन संघर्ष समिति के संयोजक पंडित शंकर दत्त जोशी ने बताया कि आजादी के 77 वर्षो में भी बरसात के मौसम में लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। विभाग का कोई भी प्रतिनिधि सुध लेने नहीं आया है। ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि खामी को दूर कर आपूर्ति सुचारू की जाएगी।
सूखीढांग पंपहाउस के संचालन का इंतजार… ग्रामीणों में नाराजगी
चंपावत। सैलानियों के आकर्षण के केंद्र श्यामलाताल में इन दिनों पर्यटकों की खूब आमद हो रही है। बड़ी संख्या में लोग आदि कैलाश, मुनस्यारी, धारचूला आदि क्षेत्रों को जा रहे हैं। श्यामलाताल के पास ही प्रमुख यात्री पड़ाव बृजनगर सुखीढांग में चाय नाश्ता के लिए वाहन रूकते हैं, लेकिन इतने महत्वपूर्ण क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
आरोप है कि श्यामलाताल बृजनगर पंपिंग योजना घटिया गुणवत्ता की भेंट चढ़ गई है। अब दूसरी पंपिंग योजना सुखीढांग से 7 सेनानियों के क्षेत्र बृजनगर सूखीढांग आमखर्क के लिए तीन वर्ष पूर्व बनी योजना के नल घर घर तक लग चुके हैं, लेकिन इन नलों से वषों बाद भी पानी की एक बूंद नहीं टपक रही है। पंपहाउस में बिजली का ट्रांसफार्मर लग जाने के बावजूद भी सरकारी अमला गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति के संयोजक पंडित शंकर दत्त जोशी ने 3 दिन के भीतर पंपिंग योजना चालू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना के सुचारू होने से सूखीढांग, तिमला, बमनजौल, बृजनगर, आमखर्क के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले लोगों को पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल यूनुस का कहना है कि पंपहाउस में कुछ सिविल कार्य शेष है, जिसे जल्द पूरा कर पंप चालू कर दिया जाएगा।