लोहाघाट-पंचेश्वर सड़क पर शराब पीकर कार चलाने का आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/पंचेश्वर। लोहाघाट-पंचेश्वर सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने (DRINK & DRIVE) पर एक कार चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पंचेश्वर कोतवाली के मुताबिक15 दिसंबर की शाम कार चेकिंग के दौरान राजेंद्र राम (44) निवासी टमटकांडे, पंचेश्वर को गिरफ्तार किया गया। कार (UK-03-TA- 2158) को सीज़ किया गया है। पुलिस ने सुगम, सुरक्षित यातायात और आम लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी चालकों को यातायात के नियमों के अनुपालन के लिए निर्देशित भी किया।