पूर्णागिरि सड़क पर नाला उफनाया…1 घंटे परेशान रहे श्रद्धालु

टनकपुर-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड़ नाला उफनाया देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मानसून का पहला दिन यानी 15 जून। आज रविवार की सुबह पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाड़ नाले के उफान पर आने से करीब 1 घंटे आवागमन बंद रहा। इससे मां पूर्णागिरि धाम जाने व और दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को फजीहत झेलनी पड़ी।
कई पर्वतीय क्षेत्रों में हुई तेज बारिश से पूर्णागिरि सड़क पर बाटनागाड़ नाला उफनाया। नाले के दोनों ओर एक घंटे तक श्रद्धालु फंसे रहे। नाले का पानी कम होने के बाद प्रशासन ने लोडर मशीन भेजकर सड़क पर जमा मलबा और पत्थर हटाकर सड़क को सुचारू किया। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे टनकपुर -ठुलीगाड़ (पूर्णागिरि) मार्ग पर बाटनागाड़ नाला अचानक उफान पर आ गया। पानी कम होने के बाद मशीन लगा मलबा हटाया गया। करीब एक घंटा यातायात सुचारू हो गया।

error: Content is protected !!