निश्चेतक डाँक्टर रीना यादव को भी सितारगंज उप जिला अस्पताल भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के 2 चिकित्साधिकारियों को ऊधमसिंह नगर जिले भेजा गया है। दोनों दंपती डाँक्टरों के स्थानांतरण के आदेश 3 सितंबर को शासन ने जारी किए।
चंपावत टीबी क्लीनिक के चिकित्साधिकारी डाँक्टर कुलदीप सिंह यादव और उनकी पत्नी लोहाघाट उप जिला अस्पताल में निश्चेतक डाँक्टर रीना यादव को सितारगंज उप जिला अस्पताल भेजा है। जून में CHO (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) विवाद के चलते ADM की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई गई थी। जांच के दौरान डाँक्टर कुलदीप सिंह यादव को दो महीने पहले नैनीताल स्वास्थ्य निदेशालय संबद्ध किया गया था। डाँक्टर रीना यादव इस वक्त लोहाघाट उप जिला अस्पताल से चंपावत जिला अस्पताल संबद्ध थीं। सचिव डाँक्टर आर राजेश कुमार ने 3 सितंबर को ये स्थानांतरण आदेश जारी किए।