सेहत…कहीं राहत कहीं आफत

चंपावत से गए अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पाठक ने लोहाघाट में 10 प्लास्टर सहित 70 अस्थि रोगियों का इलाज किया
लोहाघाट और टनकपुर में भी खाली है अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट उप जिला अस्पताल में लंबे समय बाद हड्डी के रोगियों का इलाज हुआ। चंपावत जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पाठक ने हड्डी की दिक्कत वाले 70 की जांच की। इसके अलावा 10 मरीजों का प्लास्टर किया। लोहाघाट SDH के अस्थि रोगियों को तो आज बृहस्पतिवार को राहत मिली, लेकिन वहीं इकलौते अस्थि रोग विशेषज्ञ के चंपावत से लोहाघाट जाने से जिला अस्पताल के मरीजों को मायूसी मिली।
चंपावत जिले में मात्र एक अस्थि रोग विशेषज्ञ है। लोहाघाट के अलावा मैदानी क्षेत्र टनकपुर में भी इस साल अप्रैल से अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद खाली है। लोगों की दिक्कतों को कम करने के लिए DM मनीष कुमार ने सप्ताह में दो दिन अस्थि रोग विशेषत और सर्जन को लोहाघाट भेजने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद CMO डॉ. देवेश चौहान ने बुधवार व शुक्रवार को सर्जन और बृहस्पतिवार व शनिवार को अस्थि रोग विशेषज्ञ को लोहाघाट सेवा देने के आदेश दिए। इन आदेशों का आज 30 अक्टूबर से क्रियांवयन शुरू हो गया है।
वहीं लोहाघाट में रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश में होने से 24 अक्टूबर से अल्ट्रासाउंड परीक्षण नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से सबसे ज्यादा दुशवारी गर्भवती महिलाओं को हो रही है। उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल या फिर निजी क्लीनिकों में जाने को मजबूर होगा पड़ रहा है।

error: Content is protected !!