दहेज उत्पीड़न से गई महिला की जान? FIR दर्ज

टनकपुर के वार्ड नंबर 5 की हेमलता की कल हुई थी संदिग्ध हालत में मौत
मृतका के भाई जितेंद्र लाल की तहरीर पर टनकपुर थाने में . दर्ज हुआ मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र की वार्ड नंबर 5 की विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। इसे लेकर 13 अप्रैल को मृतका के भाई ने टनकपुर थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कल शनिवार को संदिग्ध मौत के बाद मृतका का आज रविवार को टनकपुर में पोस्टमार्टम किया गया।
टनकपुर की वार्ड नंबर पांच निवासी हेमलता (31) पत्नी निर्मल सक्सेना की 12 अप्रैल अपरान्ह को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पति के मुताबिक वे (निर्मल) अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोये हुए थे। जागने पर उन्होंने अपनी पत्नी को बेहोश हाल में देखा। आननफानन में पति पड़ोसियों और परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले हेमलता की मौत हो गई थी। डॉ. आफताब अंसारी का कहना था कि गले के पास रस्सी के निशान जैसे थे।
आज 13 अप्रैल को मृतका हेमलता का भाई जितेंद्र लाल निवासी ग्राम चहलोरा न्यूरिया पीलीभीत ने टनकपुर थाने में तहरीर दे बहिन हेमलता को दहेज के लिए तंग करने और मारपीट का आरोप लगाया था। कहा कि 3 साल पहले हेमलता का विवाह टनकपुर के निर्मल सक्सेना से हुआ था। आरोप लगाया कि बहिन हेमलता से ससुराली दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करते थे। जितेंद्र का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि ससुरालियों के शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर बहिन हेमलता ने फांसी लगा जान दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति निर्मल सक्सेन के खिलाफ BNS की धारा 80/2 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!