धूप में रखे पानी व शीतल पेय को ना बेचें: खाद्य संरक्षा विभाग

लोहाघाट में कोल्ड ड्रिंक और पानी के 3 नमूने लिए गए
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लोहाघाट में किया औचक निरीक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पैक्ड पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि को दुकान के बाहर धूप में नहीं रखने के निर्देश दिए है। आज 20 मई को लोहाघाट में औचक निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों ने ये हिदायत दी है। कोल्ड ड्रिंक और पानी के 3 नमूने भी लिए गए। इन सेंपलों को परीक्षण के लिए रुद्रपुर की प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
चंपावत के प्रभारी अभिहित अधिकारी (खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन) अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि धूप में रखे शीतल पेय और पैकड पानी की गुणवत्ता में गिरावट आने से सेहत के लिए नुकसानदेय होती है। धूप में प्लास्टिक की बोतलों में पानी रखने से पानी में हानिकारक रसायन घुल सकते है। विभाग ने लोहाघाट के कई खाद्य कारोबारियों की दुकान का निरीक्षण भी किया। सब्जी और फल विक्रेताओं को बासी व सड़े-गली सामग्री की किसी भी हाल में बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी और सहायक दिनेश फर्त्याल शामिल थे।

error: Content is protected !!