DM आज करेंगे टनकपुर क्षेत्र का दौरा

देवभूमि टुडे
चंपावत। नवागत DM मनीष कुमार आज 25 जून को पूर्वान्ह 11 बजे तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) क्षेत्र का दौरा करेंगे। निरीक्षण के दौरान मानसून की तैयारियों की समीक्षा एवं आपदा संभावित क्षेत्रों की जमीनी स्थिति का आंकलन किया जाएगा। DM पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाड़, NHPC क्षेत्र और बनबसा स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई बैराज सहित कई अन्य संवेदनशील स्थलों का भी अवलोकन करेंगे। DM कुमार आवश्यक व्यवस्थाओं और आपदा प्रबंधन उपायों की तत्परता को भी जांचेगे।

DM मनीष कुमार।
error: Content is protected !!