Library पहुंचे DM…पढ़ाया और बढ़ाया छात्रों का मनोबल

छात्रों को करियर मार्गदर्शन देने के साथ ही पढ़ाई में रटने से ज्यादा विषय को गहराई से समझने का दिया सुझाव, पुस्तकालय के बेहतर संचालन के लिए कार्रवाई करने की दी हिदायत
देवभूमि टुडे
चंपावत। DM मनीष कुमार ने जिला पुस्तकालय की जगह का अधिकतम सदुपयोग करने के निर्देश दिए। 10 जुलाई की रात जिला पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्दे बदलने, फायर एक्सटिंग्विशर, सोलर पावर रूफ टॉप सिस्टम, लॉकर व रैक की व्यवस्था जैसे कई सुधारात्मक उपायों के लिए कार्रवाई करने का संबंधित विभाग को निर्देश दिए।
पुस्तकालयाध्यक्ष शिवम और छात्रों ने पुस्तकालय सुबह 5 बजे से खोले जाने, Wifi speed में सुधार, कंप्यूटर व स्टडी केबिन की स्थापना, AC की व्यवस्था, साउंड एवं मोशन रिकॉर्डिंग युक्त CCTV कैमरों की स्थापना सहित कई सुझाव DM को दिया। छात्रों ने पाटी और रीठा साहिब क्षेत्र में पुस्तकालय खोले जाने का आग्रह भी किया। जिस पर उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर विचार के लिए शामिल करने की बात कही।
DM मनीष कुमार ने पढ़ाई के वातावरण को और अधिक शांत बनाने सहित लाइब्रेरी के बेहतर संचालन के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों को करियर मार्गदर्शन देने के साथ ही पढ़ाई में रटने से ज्यादा विषय को गहराई से समझने का सुझाव दिया। उन्होंने दिव्यांशु, गौतम सहित अन्य छात्रों को त्रिकोणमिती के सिद्धांत और मानचित्र अध्ययन से संबंधित बारीकियों को सरल भाषा में समझाया। साथ ही DM ने कहा कि पढ़ाई में किसी भी परेशानी होने या जरूरत होने पर छात्रों असे संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान SDM अनुराग आर्या, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!